कोडरमा। प्रखंडों का भ्रमण के उपरांत श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव के के सोन अधिकारियों के साथ बैठक कर जल शक्ति अभियान के तहत जिले में जल संरक्षण को लेकर किये गए कार्यों की जानकारी ली, साथ ही कई आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में डीडीसी ने कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विभागीय निर्देश के आलोक में जल शक्ति अभियान के तहत कई कार्य किये गए हैं, अभियान के तहत बनाये अमृत सरोवर को जिओ टैगिंग कर दी गई है, मनरेगा से पार्क, बागवानी समेत जल संरक्षण को लेकर किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
संयुक्त सचिव श्री सोन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पानी को हमेशा बचाने का प्रयास करें, जल संरक्षण की दिशा में किये जा रहे कार्यों का नियमित माॅनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान यह पाया गया कि जिले की जनता जल संरक्षण को लेकर जागरूक हैं, जागरूकता के साथ जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है, पौधरोपण के प्रति भी ग्रामीण जागरूक है। उन्होंने जल संरक्षण को लेकर किये जा रहे कार्यों का बेहतर तरीके से डाटा संधारण करने, सरकारी कार्यालयों में रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने आदि का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, डीडीसी ऋतुराज, एसडीओ सन्दीप कुमार मीणा आदि मौजूद थे।