रांची। रांची के लालपुर थाना पुलिस ने अपहरण मामले का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आदर्श मंडल, शशांक उर्फ विक्की वर्मा, परमेश्वर गोप, कार्तिक धीबर,अनिल प्रसाद और गुड्डू कुमार शामिल है। इनके पास से नाइन एमएम का 20 गोली और आठ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बुधवार रात को बताया कि साहेबगंज से फोन आया था कि आदर्श कुमार जो फोन करने वाला का भगीना लगता है, उसका अपहरण कर लिया गया है। फिरौती के लिए पंद्रह लाख रूपये का मांग किया गया है। इस मामले का खुलासा करने के लिए सिटी डीएसपी केवी रमण के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों तथा तकनीकी शाखा को शामिल करते हुए एक टीम का गठन किया गया । टीम के जरिये त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर अपहृत व्यक्ति को पीएन बोस कम्पाउण्ड के एक अपार्टमेन्ट से सकुशल बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि गठित टीम के जरिये जब पीएन बोस कम्पाउण्ड के अपार्टमेन्ट में छापा मारा गया तो टीम ने पाया कि अपहृत व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ मिलकर उक्त अपार्टमेन्ट में शराब पार्टी मना रहा था और नशे की हालत में मनगढंत रूप से अपने को अपहरण कर फिरौती के तौर पर पंद्रह लाख रूपये मांगे जाने की बात अपने मोबाईल से अपने मामा को बताया। उक्त स्थल पर जब कथित तौर पर अपहृत आदर्श कुमार के मोबाईल का जांच किया गया तो इसके मोबाईल से साईबर फ्रॉड किये जाने के कई प्रमाण मिले एवं इसके एक अन्य दोस्त विक्की वर्मा के मोबाईल में अवैध हथियार और कारतुस के फोटो मिलने पर इनसे सख्ती से पुछताछ किया गया तो इनके पास से गोली बरामद किया गया। अपहरण की घटना झूठी साबित हुई।
यह मामला साईबर अपराध और अवैध हथियार से संबंधित है। एसपी ने बताया कि आरोपित परमेश्वर गोप के खिलाफ हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास से संबंधित कुल 32 केस दर्ज हैं। साथ ही कार्तिक धीबर के खिलाफ प्रयास, हत्या आर्म्स एक्ट से संबंधित कुल चार केस दर्ज हैं।