–किडनी मरीजों को इलाज में होगी सहूलियत: डाॅ. रंजीत
कोडरमा। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ. रंजीत कुमार ने बताया है कि जिलेवासियों को गम्भीर और असाध्य रोगों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब जिले के किडनी और मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सदर अस्पताल में किडनी और मूत्र रोग विशेषज्ञ की सेवा उपलब्ध प्रारंभ किया गया है, जो प्रत्येक बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी 3 में किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. सत्यजीत कुमार सिंह मरीजों का इलाज करेंगे।
वहीं उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर इस तरह का पहल किया गया है, सदर अस्पताल में किडनी व मूत्र रोग से सम्बंधित ओपीडी शुरू होने से जिलेवासियों को काफी लाभ होगा। मरीजों को अब इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि ओपीडी शुरू होने से किडनी में पथरी, मूत्र में खून आना, प्रोस्टेट, पेशाब में परेशानी, पेड़ू में दर्द, पीठ के निचले हिस्से में दर्द आदि रोगों का इलाज संभव होगा।