कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित बर्णवाल धर्मशाला में शनिवार को रामनवमी महासमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सत्येंद्र सिंह व संचालन प्रवीण चंद्रा ने किया। बैठक में रामनवमी के भव्य आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महासमिति की ओर से कोडरमा गांधी चैक स्थित आयोजन स्थल में विभिन्न अखाड़ा समितियों पर पुष्पवर्षा करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। उपरांत कार्यक्रम स्थल पर शौर्य प्रतियोगिता का आयोजन की शुरुआत होगी। झांकी और शौर्य प्रदर्शन में बेहतर करने वालों अखाड़ा समिति एवं प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
रामनवमी को लेकर गठित नई कमेटी में संरक्षक अमिताभ चैधरी, प्रवीण चंद्रा एवं गोपाल कुमार बनाए गए। वहीं सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोज कुमार झुन्नू एवं महासचिव अजय पांडेय को बनाया गया, जबकि उपाध्यक्ष सुखदेव यादव, अजीत बर्णवाल, सूरज प्रताप, राजेश सिंह, सचिव प्रवीण पाण्डेय, गौतम राणा, महेश भारती, चंद्रवंशी दीपक नवीन, कोषाध्यक्ष विनय सिंह, सह कोषाध्यक्ष अक्षय रंजन, व्यवस्था प्रमुख आदित्य पांडेय, चंदन सिंह बनाए गए।
वहीं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संजीव समीर, आर के बसंत, राजा सिंह, राजू विश्वकर्मा, प्रो राजेश सिंह, सुजीत सिंह, रवि शंकर, चंदन पांडेय, महेश यादव अभिनव पाठक, सोनू श्रीवास्तव, दिनकर कृष्णा, सिकंदर दास, मंटू विश्वकर्मा, संजय कुमार समेत 21 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। कमिटी की अगली बैठक सोमवार को संध्या 7 बजे गांधी चैक के समीप की जायेगी।