कोडरमा। नगर पंचायत क्षेत्र अंतगर्त जयनगर रोड के समीप स्थित श्मशान घाट सरकारी उपेक्षा के कारण जीर्णशीर्ण अवस्था में है, आलम यह है कि श्मशान घाट में एक ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है तो दूसरी ओर श्मशान घाट में बनाये गए शेड बिना छत के अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। यहां तक कि श्मशान घाट में न तो बिजली की उचित व्यवस्था है और न ही पानी की, ऐसे में स्थानीय लोगों को शव जलाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पूरे मामले को लेकर सूचना अधिकार मंच के सचिव आरके बसन्त ने नगर प्रशासक को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
नगर प्रशासक को दिए आवेदन में आरके बसन्त ने कहा है कि उक्त श्मशान घाट में क्षेत्रों के कई वार्डों के लोग शव को जलाने जाते हैं, मगर कुव्यवस्था के कारण नागरिकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उक्त स्थल पर तत्काल मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है।