रांची। बरियातू थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग को कोलकाता से सकुशल बरामद किया है। मामले में दो आरोपितों मो माजिद रजा और मो अरबाज को गिरफ्तार किया गया है।हालांकि इस मामले में एक महिला आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी बरामद किया गया।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को बताया कि 30 दिसम्बर 2023 को एक नाबालिग का अपहरण करने का मामला बरियातू थाने में नाबालिग की मां ने दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुरेश कुमार मंडल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई करते हुए नाबालिग को कोलकाता से बरामद किया।
नाबालिग लड़की को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर कर लिया अपहरणः जानकारी के अनुसार बरियातू थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग छात्रा को पहले प्रेम जाल में फंसाया गया और फिर उसका अपहरण किया गया था।
एक महिला के सहयोग से नाबालिग लड़की को कार में बिठाकर कोलकाता लाया गया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजिद ने इस पूरे अपहरण की साजिश रची थी। साथ ही इसमें अरबाज और एक महिला का भी सहयोग लिया गया था। अरबाज के माध्यम से नाबालिग लड़की को महिला के पास पहुंचाया गया था। जिसके बाद महिला नाबालिग लड़की को कार में बिठाकर कोलकाता ले गई थी। जहां माजिद पहले से मौजूद था। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच के बाद अरबाज को धर दबोचा। पुलिस ने उस ऑटो को भी बरामद कर लिया है जिस ऑटो से अरबाज ने नाबालिग को उठाया था। जिसके बाद पुलिस कोलकाता पहुंची और वहां से मामले में संलिप्त आरोपी माजिद को धर दबोचा।
नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया
नाबालिग के अपहरण का मामला काफी संवेदनशील था और इस मामले में ये भी बात सामने आई है बच्ची को बहला-फुसलाकर माजिद ने अपने प्रेम जाल में फंसाया था। वहीं अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इसके पीछे कोई और साजिश तो नहीं रची गई थी। फिलहाल नाबालिग लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। साथ ही नाबालिग का 164 का भी बयान पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया है।