बेगूसराय। इमरजेंसी सेवा डायल-112 की टीम ने गुरुवार की सुबह छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के शेखाटोल के समीप से बेहोशी की हालत में एक नवयुवती को बरामद किया गया है। डायल-112 की टीम उसे छौड़ाही पीएचसी ले गई, जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
युवती की पहचान छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के परोड़ा निवासी जगन्नाथ सहनी की पुत्री शांति कुमारी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह शेखाटोल के लोग जब मार्निंग वॉक के लिए जा रहे थे तो इरफान मुर्गा फार्म के समीप उसे बेहोश पड़ा देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 पर फोन कर सूचना दी।
उक्त युवती का कहना है कि एकंबा पंचायत के सरपंच के पुत्र दीपक कुमार (शेखाटोल निवासी) के साथ उसका लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा है। तीन मई को उसने अपने प्रेमी दीपक के साथ चुपके से शादी कर लिया। इसके बाद अपने मायके में रह रही थी। लेकिन दीपक से लगातार उसके संपर्क था।
इसी बीच प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे दीपक का चयन 13 मई को उत्पाद पुलिस में सिपाही के पद पर हो गया। जिसके बाद उसने दूरी बनानी शुरू कर दी। बुधवार की देर शाम वह अपने मायके से दीपक के घर पर शेखाटोल गई तो दीपक के परिजनों ने मोबाइल छीन लिया तथा रात में मारपीट करते हुए उसे मुर्गा फार्म के पास छोड़ दिया।
जहां से पुलिस द्वारा उठाकर अस्पताल लाया गया है। इधर, आरोपी के परिजनों ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार करते हुए कहा है कि दीपक लंबे समय से गांव से बाहर रह रहा है। कोई लड़की कल उसके घर पर नहीं आई थी। फिलहाल पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। इसके बाद ही मामले की सच्चाई का खुलासा होगा।