झरिया । शालीमार काली पूजा 45 वॉ महोत्सव के शुभ अवसर पर आज तीसरे दिन माननीय झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी मंदिर प्रांगण पहुंची एवं मां काली की विधिवत पूजा अर्चना कर परिवार एवं समस्त कोयलांचल वासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।वही समिति की ओर से चुनरी ओढ़ाकर माननीय विधायक जी कोसम्मानित किया गया। माननीय विधायक जी ने सभी उपस्थित लोगो को काली पूजा की विशेष बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर काली पूजा समिति के कापल राय विश्वनाथ मोदी ,बापी घोष, राम नारायण, किशोर कुमार शुभाशीष राय ,मानिक मजूमदार श्,विशाल मुखर्जी, अरुण साव के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
दु:ख दरबार में की पूजा अर्चना:
दुःख हरणी धाम झरिया मे आयोजित 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन में शामिल हुए झरिया विधायक आदरणीय पूर्णिमा नीरज सिंह जी। सर्वप्रथम मां दुःख हरणी का पूजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।