पटनाः मंगलवार को लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होते ही दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एनडीए बहुत जल्द सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है. इसको लेकर बुधवार को दिल्ली में बैठक आयोजित हो रही है. एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना है इसके लिए वे भी दिल्ली जा रहे हैं.
दूसरी ओर इंडिया महागठबंधन की ओर से भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बिहार से तेजस्वी यादव इस बैठक में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों से खबर आयी है कि सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक ही फ्लाइट में दिल्ली जाएंगे. मंगलवार को रिजल्ट का रूझान आने के बाद से ही चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार इंडिया महागठबंधन में जा सकते हैं. सुबह 11:00 में पटना से दिल्ली के लिए विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट है.
सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि फ्लाइट में दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत होती है, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला I.N.D.I.A. ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाने की संभावना पर विचार कर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री के बीजेपी में शामिल होने से कुछ महीने पहले ही नीतीश और तेजस्वी गठबंधन के साथी थे.
मंगलवार को जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू एनडीए के साथ बनी रहेगी, जबकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगी नीतीश कुमार से संपर्क कर रहे हैं. त्यागी ने कहा, “हम अपने पिछले रुख पर कायम हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू एक बार फिर एनडीए में अपना समर्थन व्यक्त करती है… हम एनडीए के साथ हैं, हम एनडीए के साथ बने रहेंगे.”
एनसीपी प्रमुख और I.N.D.I.A. ब्लॉक के सहयोगी शरद पवार ने नतीजे आने के बाद भी नीतीश कुमार से बात की थी. इसके तुरंत बाद, डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी प्रमुख सम्राट चौधरी नीतीश से मिलने उनके आवास पर गए. इस बीच, बुधवार सुबह चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की.
दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. पटना एयरपोर्ट से रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा,’मोदी फैक्टर खत्म हो गया है. INDIA ब्लॉक की सरकार बने, इसलिए हम लोग कोशिश करने दिल्ली जा रहे हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार भी इस फ्लाइट से ही दिल्ली जा रहे हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,’मुझे नहीं पता कि नीतीश भी इसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं.’