कोडरमा। पुलिस ने नौकरी देने के नाम पर लोगों से ठगी करने के गोरखधंधे में शामिल एक आरोपी दूधिमाटी निवासी शशिकांत पटेल पिता प्रकाश पटेल को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया। वहीं एसपी द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली कि साईबर अपराधियों द्वारा कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधिमाटी स्थित शशिकांत पटेल के आवास में सक्रिय होकर विभिन्न जिलों के मुखिया के नाम से फर्जी पोषणबाड़ी आवेदन पत्र ईमेल के जरिये भेज कर लोगों को फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर उनसे पैसों की ठगी करने की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है।
सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा बीते रात्रि को दूधिमाटी स्थित शशिकांत पटेल के आवास पर छापेमारी करते हुए गिरोह के एक सदस्य शशिकांत पटेल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लैपटाॅप, 3 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, 5 फेक स्टाम्प, 1 पेन ड्राइव, 1 एटीएम कार्ड, एक पासबुक, एक चेकबुक, 2 पेन कार्ड, एक कि बोर्ड, एक पिं्रटर, फर्जी पोषणबाड़ी फाॅर्म 100 पीस, भरा हुआ फाॅर्म 100 पीस और नगद 72,240 बरामद किया गया।
एसपी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा पंचायत लेवल थीमेटिक एक्सपर्ट पद पर फर्जी नौकरी देने के लिए फाॅर्म भरने और पैसे की ठगी करने का काम किया जाता है, एसपी ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से फर्जी नौकरी देने का प्रलोभन देकर ठगी करने के ठोस सबूत मिले है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 31/24 में मामला दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर एसपी के अलावे एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, थाना प्रभारी सुजित कुमार, एएसआई बलिराम प्रसाद आदि मौजूद थे।