WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद। धनबाद में गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बज कर 42 मिनट पर कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। आईआईटी-आईएसएम के सीस्मोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी में भूकंप की तीव्रता और केंद्र अंकित हुआ है।
भूकंप शहर से 20 किलोमीटर दूर आसानबनी में आया था। आईआईटी आईएसएम के एसोसिएट प्रोफेसर मोहित अग्रवाल ने भूकंप की पुष्टि की है। कुछ लोगों ने भूकंप महसूस किया। काफी गहराई में जमीन डोली जिससे भूकंप का बहुत एहसास नहीं हुआ। इससे कोई क्षति भी नहीं हुई है।
भूकंप का झटका महसूस करने के बाद लोग अपने घरों और बिल्डिंग से बाहर निकल आए। फिर से भूकंप आने की आशंका के कारण लोग काफी देर तक अपने घरों के बाहर लगे लेकिन तीव्रता कम रहने के कारण कई लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हो पाया। बाद में लोगों को इसकी जानकारी मिली।