पूर्वी चंपारण। जिले के छौड़ादानो थाना पुलिस ने चार साइबर फ्रॉड को दबोचा है, जिसके पास से जब्त मोबाइल में कई संदिग्ध नंबर मिले हैं।पुलिस इसकी जांच में जुटी है।बताया जा रहा है कि इन नंबरों में कई नंबर पाकिस्तान के भी है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। इनके तार साइबर क्राइम से जुड़े हैं। पुलिस इनकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है।जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा।
उन्होने बताया कि इनके पास से मिले मोबाइल में पाकिस्तानी नंबर मिले हैं, जिसके टावर लोकेशन, सीडीआर आदि की गंभीरता से जांच कर रही है। इनके बैक खाते के ट्रांजेक्शन के रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है।उन्होने बताया छौड़ादानो पुलिस ने थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव निवासी और लूट सहित कई अन्य संदिग्ध मामलो के आरोपी भूषण राम को हिरासत में लिया गया।उसके पास मिले मोबाइल से पाकिस्तान में किसी व्यक्ति से बातचीत करने का रिकार्ड मिला है। बाद में भूषण की निशानदेही पर बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवा में छापेमारी की गई। वहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।