कोडरमा। पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए बुजुर्ग के साथ बीते शनिवार दोपहर को धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये उड़ाने वाले 4 शातिर अपराधियों को महज 6 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफल प्राप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तरप्रदेश के जिला कुशीनगर थाना कसया के नटवलिया निवासी पंकज राव पिता वशिष्ठ राव, अहिरौली बाजार के धर्मेंद्र कुमार भारती पिता रामभरोस, असलम सिद्दीकी पिता बालादिन और सकलैन पिता मुस्तकीम के नाम शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, लुटे गए पैसे से खरीदे गए नया मिक्सर ग्राइंडर, जूते और नए कपड़े, 21,350 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को बरामद किया है।
उक्त जानकारी रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दिया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी श्री सिंह ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर को कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त महावीर मुहल्ला निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग ब्रह्मदेव पासवान पिता स्व सोहराय एसबीआई कोडरमा बाजार से 50 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान गिरफ्तार आरोपितों ने उस बुजुर्ग को झांसा देकर अपने कार में बैठाया और उसके पास से 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।
मामले को बुजुर्ग के द्वारा कोडरमा थाना में कांड संख्या 230/23 में मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया, टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बागीटांड चेकपोस्ट के समीप गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर अन्य तीनों आरोपितों को कोडरमा स्टेशन (झुमरीतिलैया) के समीप एक होटल के सामने से गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त एक अंतरराज्यीय गिरोह के है और उसका मुख्य सरगना पंकज राव है, गिरोह के द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कई घटनाओं का अंजाम दिया जा चुका है, एसपी ने बताया कि गिरोह के द्वारा बैंकों से अधिक पैसे निकाल रहे व्यक्तियों को निशाना बनाया जाता था, इसके लिए इनलोग अलग अलग जगहों पर बैंकों की रेकी करते हैं और बैंक से अधिक पैसे निकालने वालों झांसा देकर अपने वाहन में बैठाकर, उनसे रुपये लूट कर फरार हो जाते थे, कोडरमा जिले में इस गिरोह का यह पहला वारदात था, जिसमे वे पकड़े गए।
मौके पर एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, डीएसपी प्रशिक्षु दिवाकर कुमार, थाना प्रभारी द्वारिका राम आदि मौजूद थे। लूट के पैसे से झुमरीतिलैया में खरीदे थे कपड़े और जूते एसपी ने बताया कि बुजुर्ग से लुटे गए पैसे से आरोपियों के द्वारा झुमरीतिलैया में कपड़े, विभिन्न प्रकार के जैकेट और जूते तथा मिक्सर ग्राइंडर खरीदा गया था। उन्होंने बताया कि उपरोक्त 4 आरोपितों पर उत्तरप्रदेश में गैंगस्टर और असामाजिक एवं रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, साथ ही पंकज राव पर 14 मामले, धर्मेंद्र कुमार भारती पर 7, असलम और सकलैन पर 6-6 मामले उत्तरप्रदेश में दर्ज है।