कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी बचाओ विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के बी.एड. सत्र 2023-2025 के प्रशिक्षुओं के द्वारा अपनी कलात्मक कलाओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए उक्त विषय पर पोस्टर बनाए गए। वहीं निदेशिका डाॅ. संजीता कुमारी ने कहा कि आज हमारी पृथ्वी के वातावरण में बहुत अधिक परिवर्तन आ गया है, जिसके लिए हम सभी जिम्मेदार हैं।
अतः हम सभी को अपनी पृथ्वी को सुरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे आने वाली पीढ़ी को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। वहीं प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि पृथ्वी को सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जिससे हम शुद्ध वातावरण में रह सके। मौके पर सौरभ शर्मा, मनीषा, विनीता, पूनम, शिफा नूरी, समीउल्लाह, रिंकी कुमारी समेत सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।