WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। आरपी. मोदी इंटरनेशनल हाई स्कूल लाराबाद के प्रांगण में पृथ्वी दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से दशवीं तक के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा इस कार्यक्रम में बच्चों ने चित्र एवं हस्त कला आदि प्रदर्शनों के द्वारा पृथ्वी दिवस की महत्ता को प्रदर्शित किया तथा इस वर्ष पृथ्वी दिवस का थीमः “एक पेड़ लगाओ, एक भविष्य बनाओ“ रखा गया। इस थीम के आधार पर प्राचार्य विक्रम कुमार सिन्हा द्वारा बच्चों को पेड़-पौधे तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव और प्रकृति पर पड़ने वाले मनुष्यों द्वारा नकारात्मक प्रभाव से बच्चों को अवगत कराया।
वहीं निदेशक रामदेव मोदी तथा स्कूल के सभी शिक्षक एंव शिक्षकेतर कर्मियों ने विद्यालय स्थित मैदान में एक-एक फलदार पेड़-पौधे लगाये। मौके पर अलोक कुमार, सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल थे।