Ranchi: रांची नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए हटिया स्थित शगुन बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया है। यह कार्यवाही गुरूवार रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के द्वारा बैंक्वेट हॉल के मालिक को दो बार नोटिस दिया गया था। लेकिन बैंक्वेट हॉल के मालिक के द्वारा आवेदन जमा किया गया था। लेकिन आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज नहीं थे। जिसके बाद रांची नगर निगम की बाजार शाखा की टीम ने गुरूवार को बैंक्वेट ह़ॉल सील कर दिया।
लाइसेंस के लिए निगम कार्यालय में दिया था आवेदन
बताया जा रहा है कि बैंक्वेट हॉल के संचालक को लाइसेंस बनवाने के संबंध में 19 मार्च और 09 अप्रैल यानी दो बार नोटिस भेजा गया था. लेकिन नोटिस के बावजूद भी संचालक ने लाइसेंस नहीं बनवाया। और बिना किसी लाइसेंस के शहर में संचालित हो रहा था। मिली जानकारी के अनुसार शगुन बैंक्वेट हॉल के संचालक ने लाइसेंस के लिए नगर निगम कार्यालय में आवेदन जमा किया था, लेकिन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज नहीं थे. इस कारण लाइसेंस के लिए दिया गया आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया.
नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि बिना लाइसेंस के किसी भी बैंक्वेट हॉल को संचालित नहीं किया जाएगा। फिलहाल नगर निगम की टीम एक ही बैंक्वेट हॉल सील की है, अभी विभाग के द्वारा अलग-अलग जगह जांच की जा रही है। जिन-जिन बैंक्वेट हॉल का लाइसेंस नहीं बना है। उन्हें भी नोटिस भेजी गई है अगर उनके द्वारा भी लाइसेंस नहीं बनाई जाती है। तो रांची नगर निगम की बाजार शाखा की टीम के द्वारा उनके बैंक्वेट हॉल को भी सील करने का काम नगर निगम करेंगी।