Ranchi: झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में बड़ी हलचल मच गई है। दरअसल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार को तत्काल उनके पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लापरवाही, आदेशों की अनदेखी और कामों में जानबूझकर देरी के चलते की गई है।
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाशत
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स की कार्यप्रणाली की समीक्षा की थी। इसी दौरान कई गंभीर अनियमितताएं पाईं, जिसके बाद उन्होंने बिना देर किए यह सख्त फैसला लिया। मंत्री ने साफ कहा — “मैं मंत्री बनने नहीं, सिस्टम सुधारने आया हूं।”उन्होंने चेतावनी दी कि अब कोई भी अधिकारी अगर विभाग को अंधेरे में रखेगा या जिम्मेदारी से भागेगा, तो सीधे कार्रवाई की जाएगी।
वहीं जब मीडिया ने इस बड़ी कार्रवाई पर सवाल किया, तो मंत्री जी का बयान और भी तीखा निकला। उन्होंने कहा कि “अब जो भी गलती करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह किसी भी पद पर क्यों ना हो। मैं मंत्री बनने नहीं, काम करने आया हूं। जो अच्छा करेगा, उसे इनाम मिलेगा। लेकिन जो विभाग को अंधेरे में रखेगा — ऐसे अधिकारियों की अब खैर नहीं। उनके उपर सीधा एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहां कि मैं साफ कर देता हूं — सिस्टम सुधारना है तो ढीला पन नहीं चलेगी।”