WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गढ़वा। प्रमंडल के गढवा जिले के मेराल थाना मुख्यालय में शुक्रवार को दिनदहाड़े स्वयं सहायता समूह की दो महिलाओं से तीन लाख रुपये छीन कर दो मोटरसाइकिल सवार अपराधी फरार हो गए। घटना को लेकर सूर्या जागृति स्वयं सहायता समूह मकुना मेराल की सदस्य शमा बीबी ने मेराल थाना में आवेदन दिया है।
महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण बैंक से समूह के ऋण खाते से तीन तीन लाख रुपये की निकासी कर पैसे को झोला में लेकर बैंक से एक साथ घर जाने के लिए निकली थी। बस स्टैंड में जरूरी काम से मैमुन बीबी एवं खुशबुन बीबी रुक गई। पैसे का झोला शमा बीबी के पास था जिसे लेकर हसबुन बीवी के साथ हम दोनों साथ घर जा रही थी कि बस स्टैंड से महज 300 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग आए और झोला छीन कर भाग गए। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।