समस्तीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आज संदेश यात्रा निकाली। नगर मंत्री शुभम कुमार के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने पटेल मैदान से संदेश यात्रा शुरू किया गया जो पूरे शहर में भ्रमण कर पुनः पटेल मैदान पहुंचा।
इस अवसर पर विभाग सह संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। युवाओं को उनके बताएं मार्गों पर चलने की आवश्यकता है। विवेकानंद का व्यक्तित्व इतना महान है कि उनके विचारों को आत्मसात करने वाले युवा को जीवन में हमेशा सफलता मिलती है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थी परिषद विवेकानंद के संदेश को हर छात्र तक पहुंचाने का काम करेगी।
जिला संयोजक सिंटू पांडे एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विवेकानंद जयंती को युवा सप्ताह के रूप में मनाएगी, जिसमें एक सप्ताह तक विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।