कोडरमा। तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सेमिनार का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के तौर पर जिला परिवहन अधिकारी भगीरथ प्रसाद शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने मुख्य वक्ता भगीरथ प्रसाद को पौधा देकर उनका स्वागत किया। वही विद्यालय की प्राचार्या अपर्णा सिन्हा ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा की सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। छात्रों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए जिला परिवहन अधिकारी भगीरथ प्रसाद ने कहा की जीवन एक अनमोल धरोहर है और इसे वाहन चलाते समय सुरक्षित बचा कर ही वाहन चलाना चाहिए। वाहन चलाते समय यातायात नियमों व संकेतों का ध्यान रखकर यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

जिला परिवहन अधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन को सड़क पर नहीं चलाएं, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही के चलते आए दिन घटित हो रही हादसों की रोकने के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट सुरक्षा कवच है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाओं से बचने का एक मात्र उपाय सड़क नियमों का पालन करना है। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को बताया की आजकल लोग जहां कहीं भी दुर्घटना होती है तो लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में व्यस्त हो जाते और ये एक गैरकानूनी कार्य है। इसे नहीं करें बल्कि घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचने का प्रबंध करें या एम्बुलेंस को खबर करें। उन्होंने बताया की अगर कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल ले कर आता है तो सरकार के तरफ से उसे वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।
इसके साथ ही उन्होंने छात्रों तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को यातायात नियमों का पालन करने व कराने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक हिमांशु रंजन, अम्मार सिद्दीकी, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चैधरी, बीडी नस्कर, चंद्रमणि सिंह, सुधांशु कुमार, अमित दास, कुमार राजीव, अभिजीत आनंद, शफीक आलम, अनुपमा पाठक, सलोनी भदानी, अवनिशा आनंद, रवि दत्ता पांडेय, राजेंद्र पंडित आदि उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा अनुष्का भदानी एवं संस्कृति सहाय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सुप्रतिम बोस ने किया।