कोडरमा। मॉडर्न पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में सत्र 2023-24 के लिए छात्र संघ एवं स्पोर्ट्स कैप्टन का चुनाव संवैधानिक परंपराओं का पालन करते हुए कराया गया। तीनों ही पदों के लिए 11वीं कक्षा से अरहम अली, अनुग्रह अनुराग और नमन अग्रवाल ने हेड ब्वॉय तथा सुहाना जैन और नूपुर नंदिनी ने हेड गर्ल के लिए नामांकन पर्चा भरा। इसके अलावा स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए अपूर्व राज एवं दशनीत छाबडा आमने-सामने खड़े थे। सभी प्रत्याशी चुनाव के पहले वाले दिन तक पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगकर छात्रों से अपने लिए वोट की अपील की एवं विद्यालय परिसर में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए। नवीं से 11वीं तक के छात्रों ने अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोटिंग की।
वोटिंग के दौरान छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिली। केवल छात्र ही नहीं बल्कि विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अपने स्तर से योग्य उम्मीदवार को मतदान कर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करने में अपनी भूमिका निभाई। हेड बॉय हेड गर्ल के लिए नामांकित सभी प्रत्याशियों ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में छात्रों को संबोधित करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूरे लगन एवं निष्ठा के साथ निभाने की बात कही। विशेष तौर पर छात्राओं को समान अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करने की बात भी कही। साथ-साथ खेल सामग्री की व्यवस्था एवं एक कैंटीन की व्यवस्था करने की बात करते हुए अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की बात कही। स्पोर्ट्स कैप्टन चुनाव का मुख्य आधार साक्षात्कार एवं वोटिंग था। बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से तीनों पदों के लिए वोटिंग हुई। छात्र अपनी पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देते हुए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
विद्यालय परिसर चुनावी माहौल से सराबोर था। चुनाव के अगले दिन ही वोटिंग की गिनती कर नतीजे सामने आ गए। जिसमें हेड ब्वॉय के लिए नामांकित नमन अग्रवाल ने कुल 263 वोटों में से 141 वोट पाकर अरहम अलि को 79 वोटों एवं अनुग्रह अनुराग को 81 वोटों से पछाड़कर जीत हासिल की। वहीं सुहाना जैन ने 157 वोट पाकर 100 वोटों से नूपुर नंदनी को हराकर स्कूल हेड गर्ल के पद के लिए जीत हासिल की। इसके अलावा अपूर्व राज ने कुल 184 पाकर दशनीत छाबड़ा को कुल 126 वोटों से हराकर स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए जीत हासिल की। नतीजे सामने आने के बाद तीनों विजई प्रत्याशियों ने विजयी जुलूस निकालकर विद्यालय परिसर में जीत का डंका बजाया। विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने चुनाव में विजयी छात्रों को बधाइयां देते हुए पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की अपील की।
उन्होंने कहा विद्यालय में चुनाव कराने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मताधिकार, मतदान के महत्व एवं चुनावी प्रक्रिया से रूबरू कराना था। उन्होंने छात्रों से कहा हमारा देश पूरी तरह से लोकतांत्रिक देश है इसीलिए छात्रों को चुनावी प्रक्रिया एवं नियमों की सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक है। विद्यालय निदेशिका संगीता शर्मा ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाइयां दीं।