कोडरमा। देश भर के मेडिकल काॅलेज में दाखिले के लिए आयोजित नीट परीक्षा 2024 का नेशनल टेसिं्टग एजेंसी के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं माॅडर्न पब्लिक स्कूल के श्रेयश कंदोई ने इस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। श्रेयश कंदोई अपने प्रथम प्रयास में ही 2573 आॅल इंडिया रैंकिंग के साथ सफलता मिली। उसने इस परीक्षा में कुल 720 अंकों में से 696 अंक प्राप्त कर 99. 88 परसेंटाइल हासिल कर न सिर्फ कोडरमा बल्कि संपूर्ण झारखंड को गौरवान्वित करने का काम किया है।
बताते चलें कि श्रेयश अपनी पढ़ाई माॅडर्न पब्लिक स्कूल में प्ले ग्रुप से 12वीं तक किया है तथा यह सफलता उसे उसके प्रथम प्रयास में ही हासिल हुआ है। श्रेयस बचपन से ही मेधावी एवं मेहनती किस्म के विद्यार्थी रहे हैं। उन्हें सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94. 40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ, वही 2024 में घोषित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 86. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। श्रेयस के पिता गोपाल कंदोई पेसे से व्यवसाई हैं तथा माता गृहणी है जो इंद्रपुरी चैक स्थित आजाद मोहल्ला के रहने वाले हैं।
विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय की निदेशिका संगीता शर्मा एवं प्राचार्य शैलेंद्र कुमार के द्वारा श्रेयश को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद और बधाई दी एवं कहा की श्रेयश आगे चलकर एक बेहतरीन डाॅक्टर के रूप में देश को अपनी सेवा से आगे बढ़ने का काम करेगा। वहीं श्रेयश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षक एवं एकाग्रता के साथ निरंतर अभ्यास को दिया। नीट परीक्षा में झारखंड से 36244 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें 20541 सफल हुए हैं।