WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। नगर पंचायत का हाल बेहाल है। वार्ड नं 10 में जहां एक तरफ गन्दगी जमा रहता है। वहीं नीमाडीह रोड में नाली नही होने के कारण वार्ड नं. दस के सारे पानी रोड में जमा हो गया है और खेती करने वाले लोग दोनों और से मिट्टी भराई कर रोड में पानी जाम कर देने से उस रोड पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। फिर भी नगर पंचायत के पदाधिकारी कर्मियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। जबकि कई बार उस रोड में स्कूल के बच्चें के साथ राहगीरों को अब जाना बेहाल हो गया है। बगल में मंदिर भी स्कूल से दस कदम की दूरी में है।