कोडरमा। जिले के नगर परिषद क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई के कागजी दावों की पोल क्षेत्र में लगातार बढ़ते डेंगू के मामले खोल रहे हैं। खासकर शहरी इलाके में लगातार डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। बताते चलें कि 2 अक्टूबर को विद्यापुरी निवासी एक युवा पत्रकार समेत एक अन्य व्यक्ति की मौत डेंगू से हो गई थी, अब एक बार फिर झलपो निवासी 28 वर्षीय मो. कबीर की मौत डेंगू से होने के बाद लोगों में नगर परिषद् के विरुद्ध काफी आक्रोश दिख रहा है।
मेडिकल जांच में डेंगू और प्लेटलेट्स कम होने की मिली थी जानकारी
शहर के झंडा के समीप मोदी मार्केट में सिलाई का काम करने वाले मो. कबीर को चार दिन पहले बुखार होने पर मेडिकल जांच में डेंगू होने की पुष्टि हुई। इस दौरान प्लेटलेट्स भी काफी कम होने की जानकारी मिली, इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रांची ले गए। वहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, इसी दौरान उनकी मौत हो गई। मो. कबीर के आकस्मिक निधन पर परिवार एवं आसपास के लोगों में गमगीन माहौल बना हुआ है। मो. कबीर के एक पुत्र और दो पुत्री है।
नगर परिषद व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के कार्यप्रणाली से लोगों में आक्रोश
नगर परिषद क्षेत्र में 2 सप्ताह के भीतर डेंगू से हुई तीसरी मौत पर स्थानीय लोग नगर परिषद एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यशाली से काफी नाराज हैं। आकर्षित लोगों के अनुसार नगर परिषद लोगों से अलग-अलग प्रकार के टैक्स वसूली करने में जितना जोर देती है, उतना जोर यदि शहर में साफ सफाई की खराब हालत को सुधारने में देती तो आज इन परिवारों में किसी के पुत्र और किसी के पिता का साया नहीं उठाता। दूसरी तरफ नगर परिषद के कार्य प्रणाली को लेकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कोई आवाज नहीं उठाने पर लोग खासा नाराज नजर आ रहे हैं।
बचाव के लिए आसपास रखें साफ सफाई, शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने
सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ. मनोज कुमार ने बताया कि खासकर बरसात के बाद होने वाले बुखार में लोगों को डेंगू की भी जांच जरूर करानी चाहिए। इससे समय रहते इलाज शुरू होने से मरीज को ज्यादा नुकसान नहीं होता है। वहीं उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, भूख नहीं लगना आदि शामिल है। डेंगू के मच्छर अक्सर साफ जल जमाव वाले पानी में पनपते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि घरों के छत पर गमले या बर्तन में जल जमाव नहीं होने दें, नालियों के आसपास ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें और साफ-सफाई बनाए रखें। शरीर को पूरी तरह से ढकने वाले कपड़े पहने।