मरकच्चो (कोडरमा)। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा लगाए जा रहे आचार संहिता को देखते हुए कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री डाॅ. नीरा यादव ने मंगलवार को कोडरमा जिला के 21 सड़कों का शिलान्यास मरकच्चो प्रखंड अंतर्गत नावाडीह पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर के समीप किया।
वहीं डाॅ. नीरा यादव एवं स्थानीय मुखिया बैजन्ती देवी ने सड़कों का शिलान्यास संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि मरकच्चो प्रखंड में कुल 8, कोडरमा प्रखंड में 4, डोमचांच प्रखंड में 4 व सतगांवा प्रखंड में 5 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।
मौके पर भाजपा महामंत्री विजय यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील यादव, पवन सिंह, कनीय अभियंता संतोष महतो, राजकुमार यादव, कालेश्वर यादव, किशोर यादव, राम किशुन वर्मा, बुलाकी यादव, हेमलाल यादव उर्फ शंकर, अर्जुन यादव, हीरालाल यादव, सिकंदर साव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।