नवादा ।नवादा पुलिस ने गुरुवार को हिसुआ थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर दो लग्जरी कार जब्त कर उसमें लादे गए बड़ी मात्रा में देसी – विदेशी शराब जब्त करने के साथ ही तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर लिया है। एक अपाची मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है।
नवादा के एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि शराबबंदी को प्रभावशाली बनाने तथा शराब-सेवन, बिक्री, भंडारण तथा परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु नवादा पुलिस प्रतिबद्ध है। लगातार छापेमारी कर इसके विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा है। बावजूद कारोबारियों के मनोबल बढ़े हैं ।दूसरे -दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर नवादा में शराब खपा रहे हैं।
इसी कड़ी में नवादा जिले के हिसुआ थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड से नवादा ला रहे शराब की बड़ी खेप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने 2 चार पहिया वाहन(सूमो विक्टा एवं स्कार्पियो) जिसका एस्कॉर्ट एक अपाची मोटरसाइकिल से करके फतेहपुर गया के रास्ते अतरी ,गया ,वजीरगंज जा रही थी।उसे जब्त किया गया है।
हिसुआ थाना एसआई हिमांशु पप्पु एवं धनवीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, जिसके सत्यापन हेतु हिसुआ थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए 02 चार पहिया वाहन,01 मोटरसाइकिल के साथ 03 व्यक्तियों को 1720 लीटर देशी शराब और 217.365 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। शराब की भारी मात्रा में बारामती को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है। इन दिनों नवादा जिला अवैध शराब निर्माण तथा बिक्री का गढ़ बन गया है ।पुलिस कर्मियों की भारी कमाई हो रही है ।