WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़। जिले के मांडू थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास जन्मदिन की पार्टी मनाकर घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतकों के नाम करण कुमार (19), रोहित कुमार (20) और रौनक करमाली (19) शामिल हैं।
बताया जाता है कि रौनक करमाली हेसागढ़ा में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर बाइक से अपने घर लौट रहा थे। इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट उनकी बाइक आगे चल रही एक ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गयी।