WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आम चुनाव के तीसरे चरण मतदान में हिस्सा ले रहे देशवासियों से नया रिकार्ड बनाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह एक्स हैंडल में पोस्ट साझा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है, ” तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
उल्लेखनीय है आज सुबह सात बजे आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। तीसरे चरण के रण में 10 केंद्रीय मंत्रियों और चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।