नवादा। नवादा जिले के हिसुआ थाना की पुलिस ने गुरुवार को एक देशी कट्टा, कारतूस के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार की है। गिरफ्तार दोनों बदमाश हिसुआ के ही निवासी हैं।
इस बावत डीएसपी नवादा-2 सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि हिसुआ के माहदेव मोड़ के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। उनलोगों के पास हथियार भी है। सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस सूचना का सत्यापन करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए जब घटनास्थल पर पहुंची तो वहां मौजूद बदमाश भागने लगे।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर ली है। जबकि दो भागने में सफल रहे। गिरफ्तार लोगों की तलाशी में एक कट्टा और एक कारतूस तथा दो मोबाइल की बरामदगी हुई। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान हिसुआ के ही गोदामपर निवासी कृष्णा साव के पुत्र छोटू कुमार और माहदेव मोड़ निवासी कृष्णा चौधरी के पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई।
गिरफ्तार बदमाशों ने भागे दो लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस बाबत शस्त्र अधिनियम के तहत हिसुआ थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 304/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।