गांधीनगर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने एक दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 के संदर्भ में बुधवार को मुंबई में अग्रणी उद्योग संचालकों के साथ वन-टू-वन बैठकों का उपक्रम शुरू किया है। इस वन-टू-वन मुलाकात बैठक के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने प्रॉक्टर एंड गैंबल (पी एंड जी) के प्रबंध निदेशक एल.वी. वैद्यनाथन के साथ मुलाकात की।
वैद्यनाथन ने मुख्यमंत्री को कंपनी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि, पीएंडजी की स्थापना 180 साल पहले हुई थी। वर्तमान में कंपनी के पास एरियल, टाइड, व्हिस्पर, ओले, जिलेट, अंबीपुर, पैम्पर्स, पेंटीन, ओरल-बी, हर्बल एसेंस, हेड एंड शोल्डर्स और ब्रौन एंड औल्ड स्पाइस जैसे विश्वसनीय और गुणवत्ता युक्त उत्पादों के साथ बाजार में मजबूत पोर्टफोलियो है। उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अंतर्गत, 95 फीसदी से अधिक उत्पादन स्थानीय रूप से किया जाता है।
मुख्यमंत्री के साथ इस चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि 2015 से पीएंडजी का अहमदाबाद के साणंद में अत्याधुनिक उत्पादन प्लांट कार्यरत है। बैठक में मुख्यमंत्री ने उन्हें वाइब्रेंट समिट 2024 में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस दौरान मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन सहित वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने युनाइटेड फास्फोरस लिमिटेड (यूपीएल) के चेयरमैन जय श्रॉफ के साथ वन टू वन बैठक की। कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए जय श्रॉफ ने कहा कि कंपनी 140 से अधिक देशों के साथ व्यापार कर रही है। गुजरात में भरूच, वापी और अंकलेश्वर में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में कंपनी ने क्लिनमैक्स के साथ मिलकर गुजरात में एक हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट स्थापित किया है। मुख्यमंत्री ने गुजरात में यूपीएल के इस योगदान पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी वाइब्रेंट समिट में शामिल होने का निमंत्रण दिया।