पूर्वी चंपारण। जिले के पीपरा कोठी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के विवाद में हुई हिंसक झड़प में एक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
घटना पीपराकोठी के झखरा गांव की है। जहां प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो बंगाली परिवारो के बीच हुई हिंसक भिड़ंत में दोनो पक्ष में जमकर दाब ,कुदाल व अन्य हथियार चलाये गये।जिसमे तापस चंद्र दास नामक एक व्यक्ति की मौत हो गई।वही दीपू कुमार ,विजय उर्फ कुनहु व दीपाली कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसमे एक गंभीर को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।जबकि अन्य का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और सूचना मिलते ही पिपराकोठी पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच की।वही मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर डीएसपी सदर 2 के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना के महज चार घंटे के अंदर घटना में शामिल तीन नामजद अभियुक्तों में शामिल जगबंन्धु ब्यापारी उर्फ जग्गू आकाश ब्यापारी व प्रकाश ब्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दाब ,खून लगे कपड़े व चप्पल और मोबाइल फोन भी बरामद करते हुए मृतक तापस चंद्र दास के शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएसपी जितेश पांडेय ने रविवार को बताया कि घटना के सत्यापन के लिए पुलिस ने एसएफएल की टीम को भी बुलाया है।