कोडरमा। झुमरीतिलैया सीवर और सेफ्टिक टैंक सफाई को लेकर नगर प्रशासक हर्षवर्धन के निर्देश पर कोडरमा ब्लॉक परिसर झुमरीतिलैया में अवस्थित नगर परिषद पुस्तकालय के ज्ञानगंज हॉल में सीवर और सेफ्टिक टैंक की जोखि़म भरी सफाई की रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में प्रशिक्षण दिल्ली से आए प्रशिक्षक संजय पाल के द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी फाइनेंस एवं डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से किया गया। जिसमें नगर परिषद के सफाई मित्र, सफाई जमादार, पर्यवेक्षक व सफाई निरीक्षक आदि कुल 55 लोगों ने भाग लिया। वहीं नगर प्रबंधक डॉ. अरविंद कुमार मोदी ने कहा कि सफाई कर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कर उन्हें सफाई से संबंधित जानकारी अवश्य मिलनी चाहिए, जिससे उन्हें कार्य करने में सहूलियत होती है।
मौके पर नगर प्रबन्धक डॉ. अरविंद मोदी, राजू राम, बलराम कुशवाहा, दुलारचंद यादव, मुकेश राणा सभी मुंशी एवं सफाई मित्र उपस्थित थे।