WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
डोमचांच (कोडरमा)। जीएस पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। जहां बच्चों ने ड्राॅइंग कम्पटीशन में भाग लिया व एक से बढ़कर एक पेंट बनाते हुए अच्छे संदेश देने का कार्य किया। वहीं निदेशक नितेश कुमार ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं क्योंकि आज के समय में बढ़ती आबादी के कारण हर दिन पेड़ों की कटाई हो रही है, इसके साथ ही हर दिन ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ती जा रही है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और लोगों को इसके बारे में जागरूक करें।
वहीं विद्यालय के वर्ग प्रथम से पंचम तक के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया एवं बेहतर प्रदर्शन कर अच्छे संदेश दिए। कार्यक्रम में विद्यालय की नीरज सिंह, प्रतिमा कुमारी, सोनी चंदन, इलियास अंसारी एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं शामिल थे।