कोडरमा। जिले के डोमचांच प्रखंड ढाब पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में स्कूली बच्चियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कई बच्चियों ने “सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना“ का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया। जहां बीडीओ व सीडीपीओ द्वारा आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई बच्चियों को योजना का लाभ दिया गया।
छात्राओं को योजना का लाभ मिलते हुए चेहरे खिल उठे और छात्राओं ने लाभान्वित होकर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार ने राज्य की छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है। इसके तहत कक्षा आठ से 19 साल की उम्र तक छात्राओं को कुल 40 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी। इससे बाल विवाह पर रोक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा मिलेगा।