कोडरमा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट कोडरमा में वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जयनगर सीओ गौतम कुमार उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। वहीं डायट के प्राचार्य विकेश कुणाल प्रजापति एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी एवं गौतम कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
वाद विवाद में “वर्तमान समय में सोशल मीडिया का लाभ एवं हानि“ विषय दिया गया एवं भाषण प्रतियोगिता के लिए “विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम की महत्ता “विषय के रूप में दिया गया। वहीं मुख्य अतिथि श्री कुमार के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने वाद विवाद और भाषण प्रतियोगिता से होने वाले लाभ को बच्चों के बीच रखा। उन्होंने कम शब्दों में गागर में सागर भरने का काम किया और सभी बच्चे उनके बातों से प्रभावित हुए।
वहीं प्राचार्य विकेश कुणाल प्रजापति के द्वारा बच्चों में वाद विवाद प्रतियोगिता से होने वाली बौद्धिक और मानसिक विकास पर जोर दिया। वहीं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कंचन कुमारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने विचारों को रखा। वाद विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता में 6 प्रखंड के 40 छात्र एवं भाषण प्रतियोगिता में 60 छात्र के द्वारा प्रतिभागी के रूप में उपस्थित हुए। भाषण प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुरहा, मरकच्चो के प्रेम कुमार ने प्रथम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय की निहारिका वर्मा मंधौतीमहुआ, डोमचांच द्वितीय स्थान एवं टिंकू गुप्ता उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंदरवा देहाती तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वाद विवाद प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय इंदरवा शहरी के कोमल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुनैना कुमारी मध्य विद्यालय विचारिया, मरकच्चो ने द्वितीय स्थान एवं सलोनी कुमारी मध्य विद्यालय मंघौती महुआ डोमचांच ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में रामचंद्र ठाकुर, अरुप कुमार मित्र, मनोज कुमार पांडे, जनमेजय पंडित, राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, विजय कुमार, अजीत कुमार आदि मौजूद थे।