नवादा। नवादा में जमीन विवाद के एक मामले में गुरुवार की देर रात्रि सो रहे दो लोगों पर तलवार से हमलाकर घायल कर दिया।
दोनों की हालत गंभीर और चिंताजनक देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा मामला नवादा जिले के ननौरा गांव का है। जहां पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर जमकर खूनी संघर्ष देखने को मिला है। घर में सोए रहे दो भाई पर तलवार से हमला किया गया। जिसमें दोनों की हालत काफी गंभीर है।
घायल की पहचान कृष्णा चौधरी के पुत्र सुजीत कुमार व सतेंद्र चौधरी गंभीर रूप से जख्मी है। घायल के भाई प्रमोद चौधरी ने बताया कि बगल के ही जमीन को लेकर 2 महीना से विवाद चल रही है। दो दिन पहले ही पंचायत बुलाया गया था। पंचायत में फैसला भी कर दिया गया था। वहीं 5 फीट जमीन को लेकर विवाद हो रहा था और इसी विवाद में घर में सोए रहे दो युवक पर तलवार के हमला किया।
दोनों घायल को नवादा अस्पताल में भर्ती कराया गया और घायल के द्वारा पुलिस को इस मामला की जानकारी दे दी गई है। घायल के भाई ने बताया कि पंचायत का फैसला आने के बाद गलत तरीके से खिड़की खोली जा रही थी. इसी को लेकर उसके भाई पर जानलेवा हमला किया है। मेरा भाई दोनों सोया था अचानक घर में घुस गया और सीधा भाई पर ही हमला कर दिया और फिर हमला करने वाले लोग घर से भाग गए।