पूर्वी चंपारण। जिला पुलिस की टीम ने केसरिया थाना क्षेत्र में बीते 8 अगस्त को हुए कातिब मुन्ना दुबे हत्याकांड के दो वांछित अभियुक्त को अवैध हथियार व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने आज बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि केसरिया थाना के राजपुर कोठी के समीप 8 अगस्त को हुई हत्याकांड के वांछित अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज के रास्ते केसरिया की ओर आने वाले है।इस सूचना के आलोक मे पुलिस और अधिकारियों की एक टीम ने नाकेबंदी कर सघन वाहन जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया।
जांच के दौरान एसएच 74 पर वाहन जांच होते देख उक्त दोनो अपराधी भागने का प्रयास करने लगे।जिसे पुलिस बल की टीम ने खदेड़ते हुए दबोच लिया।जिनकी पहचान रामकिशोर दूबे व आयुष कुमार दूबे उर्फ पवन दोनो गांव मननपुर थाना कल्याणपुर के रूप हुई है।
तलाशी के दौरान उनके पास से हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, पांच कारतूस, दो मैगजीन,चोरी की एक बाइक व दो मोबाइल बरामद की गई।पूछताछ में दोनो ने कातिब मुन्ना दूबे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।पूछताछ के बाद दोनो अपराधियो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।