सतगावां (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत सोमवार को सुदूरवर्ती पंचायत राजावर के बिरहोर टोला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यनारायण भकत एवं उनकी टीम के द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें ब्लड प्रेसर, शुगर, हीमोग्लोबिन एवं अन्य रोगों की जांच किया गया एवं जरूरत के हिसाब से दवाई दिया गया। शिविर में कुल 60 लोगों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
वहीं डॉ. सत्यनारायण भकत ने लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया। वहीं उन्होंने कहा कि मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है इसलिए सभी लोग मच्छरदानी का उपयोग करें, क्योंकि अभी डेंगू का प्रकोप ज्यादा है एवं किसी को किसी भी तरह का रोग और लक्षण दिखे तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां आकर इलाज करवायें।
मौके पर डॉ. शिरीन बानो, सीएचओ जयंती टोप्पो, एमपीडब्ल्यू सुनील कुमार, रंजन कुमार, कमलेश कुमार, विक्रम कुमार, रंजना कुमारी, धर्मशीला कुमारी, सरिता देवी, सुनीता देवी, कली देवी आदि मौजूद थे।