झरिया । सोमवार को झरिया स्थित बिहार बिल्डिंग कार्यालय में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह के द्वारा केयर नेत्रम के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। जहां श्रीमती रागिनी सिंह ने फीता काट कर नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन किया।
वहीं इस शिविर में हर वर्ग के लोगो ने अपनी आंखो की जांच कराई जहां कि जांच उपरांत उन्हे नि : शुल्क चस्मे भी मुहैया कराया गया ।लोगो ने बताया कि श्रीमती रागिनी सिंह के माध्यम से नेत्र जांच शिविर लगाया गया है। इससे हम सबको काफी सहूलियत हुई हम सभी इस नेक कार्य के लिए हृदय से आभार प्रकट करते है।
शिविर में केयर नेत्रम की जर्मनी से आई मैडम एंटीजे एवं स्विट्जरलैंड सी आए हुए मार्टिन सेडलम्यर मुख्य रूप से उपस्थित थे वही धनबाद केयर नेत्रम की पूरी टीम ने लोगो हजारों की संख्या में बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष, युवा एवं बच्चो की जांच की। जिसमे मुख्य रूप से केयर नेत्रम के देवाशीष महापात्रा गोपीनाथ दास, नीतू कुमारी, प्रताप मोदक, हिना कुमारी, सुधा कुमारी, कृष्ण किशोर हजम, पिंकी कुमारी, श्वेता कुमारी, मधु कुमारी, किरण कुमारी की अहम भूमिका रही।