झरिया। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गोसाईडीह से जोड़िया नंदग्राम होते हुए मां काली भट्ठा तक 3 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास समारोह हुआ। पथ का निर्माण 1.86 करोड़ की लागत से होगा। शिलान्यास सांसद पीएन सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, प्रखंड प्रमुख निर्मला सिंह, झरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, जिप सदस्य प्रतिनिधि एजाज अहमद एवं मुखिया रेशम कुमारी ने सोमवार को इसका विधिवत शिलान्यास किया ।
झरिया विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह ने कहाकि जन समस्या को लेकर आम जनता की मांग पर गत दिनों झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह द्वारा पहल किया गया । जिनके अथक प्रयास से उक्त सडक का कार्य पास हो सका। सड़क निर्माण से जनमानस को काफी सहूलियत होगा।
मौके पर आप पार्टी नेता डीएन सिंह, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, सिंदरी विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, रतिरंजन गिरि, सुभाष गिरि, प्रदीप महतो, अमित कुमार, राजकिशोर गोप, नितेश गोप, एनपी सिंह, बालेश्वर चौरसिया, मोहसिन अंसारी, उदय कुमार, माथुर अंसारी, अजय तिवारी, विकास गिरि, उमेश गिरि, तुलसी कुमार , जयप्रकाश गिरि, खालिद अंसारी आदि मौजूद थे।