कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में ब्लेंडेड लर्निंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर रिसोर्स पर्सन के रूप में पटना की अर्जिता सिंह मौजूद थीं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हंसपाल कुमार ने किया। इसके पहले विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य प्रमोद शर्मा और पूर्व प्राचार्य नवीन कुमार ने बुके देकर रिसोर्स पर्सन अर्जिता सिंह और उनके सहयोगी देवांशु कुमार का स्वागत किया। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए शिक्षायतन सम्मान से पुरस्कृत विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा को निर्देशक ने बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस कार्यशाला का दौर लगभग 4 घंटे तक चला रहा।
रिसोर्स पर्सन अर्जिता सिंह ने ब्लेंडेड लर्निंग से संबंधित कई प्रकार की जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि ब्लेंडेड लर्निंग का मतलब डिजिटल कंटेंट और टेक्सबुक कंटेंट दोनों का मिला-जुला रूप है। क्लास रूम में इसका प्रयोग करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। मसलन सामाजिक, मानसिक और भावनात्मक विकास का उदगम बच्चों में होता है। उन्होंने डिजिटल लिटरेसी के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ब्लेंडेड लर्निंग का शिक्षक क्लास में कैसे उपयोग करेंगे और इसका बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर विस्तार से जानकारियां उपलब्ध कराई, उन्होंने गतिविधि आधारित शिक्षा पर भी जोर दिया।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में उन्होंने शिक्षकों को लेसन प्लान तैयार करने के लिए 10 मिनट का समय दिया। शिक्षकों ने ब्लेंडेड लर्निंग से संबंधित लेसन प्लान तैयार किया और उसको एक्सप्लेन भी किया, जिसे रिसोर्स पर्सन ने काफी सराहा। अंत में उन्होंने रिसोर्स पर्सन अर्जिता सिंह और देवांशु कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, संजय तिवारी, रमेश कुंज, जयप्रकाश सिंह, अभिलाषा सिंह, पायल सिंह, रणजीत सिंह, रजनी वाला, सपना शर्मा, कुंतल जेठवा, दीक्षा सिंह, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, लता सिन्हा, सरोज पांडेय, पूजा सलूजा, सुनील पाठक, चंदन पांडेय, पवन ठाकुर, आशुतोष गौतम, अनमोल रतन, राहुल कुमार, मनोज कुमार सिंह, विशाल आनंद, संजय कुमार, सुजीत प्रताप, सुमित साव, कुंतल जेठवा, अलका सिंह, रंजीता कुमारी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।