झुमरीतिलैया (कोडरमा)। स्थानीय रॉयल सेलिब्रेशन में रविवार को जेपी आंदोलनकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता हरीश श्रीवास्तव और संचालन विष्णु वर्णवाल ने किया। बैठक में कई आंदोनलकारियों ने अपने विचार और सुझाव रखे। बैठक में सर्व सम्मति से 18 मार्च को हजारीबाग में जेपी आंदोलन का 50वां वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया। हजारीबाग में आयोजित इस कार्यक्रम में कोडरमा, हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ के जेपी आंदोलन से जुड़े सभी सिपाही अपने परिवार के साथ शामिल होंगे।
आयोजन की सफलता को लेकर अलग-अलग जिले में बैंठके होंगी। बैठक में प्रभात रंजन, सुधीर कुमार वर्मा, प्रो. वीरेंद्र सिंह, दीनानाथ यादव, तापसकांति देव, राकेश रंजन, रमेश सिंह, उमेश सिंह, दिनेश्वर प्रसाद, अर्जुन यादव, शिशिर सिंह, विनोद कुमार, संतोष सत्यार्थी, शमशेर आलम, संजय शरण, स्वरूप चंद्र जैन, प्रोफेसर जय गोविंद प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र मोदी, बिपिन चंद्र, किशोर पंडित, वीरेंद्र कुमार सिंह, नंदन मेहता, गौतम सागर राणा डॉ. रामसागर सिंह, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, बबलू सिंह, संदीप सिन्हा समेत कई लोग मौजूद थे।