मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड के दक्षिणी पंचायत स्थित गोंदलियाटांड में बिरहोर के जमीन पर कुआं भरकर डोभा बनाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर दक्षिणी पंचायत स्थित तेलियमारन निवासी मथुरा बिरहोर ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मरकच्चो को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में मथुरा बिरहोर ने कहा है कि सरकार के द्वारा भूमि दान के तहत हमें गोंदलिया टांड में जमीन मुहैया कराई गई थी, उस जमीन पर सरकार के द्वारा कूप का निर्माण भी कराया गया था।
उक्त जमीन पर पूरा परिवार खेती-बारी कर गुजर बसर करते थे। उन्होंने आवेदन में बताया है कि 10 दिसंबर को जब वो गोंदलिया टांड स्थित अपने जमीन पर पहुंचा तो देखा कि किसी अन्य के द्वारा मेरे कूप को भरकर मेरे जमीन पर डोभा का निर्माण कर दिया गया है, जो मुझे मालूम नहीं है और ना ही मुझे कोई डोभा बनाने के लिए पूछा है। पता करने पर पता चला की रात में जेसीबी के द्वारा काम कराया गया है। उन्होंने कहा है कि जो इस तरह का कदम उठाया है उस पर कानूनी कार्रवाई कराने की मांग की है।
आवेदन में मथुरा बिरहोर के अलावे रुबिया बिरहोरीन, मंगरा बिरहोर, सूरज बिरहोर का भी हस्ताक्षर है। इस संबंध में दक्षिणी पंचायत के मुखिया दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि डोभा निर्माण के संबंध में मुझे किसी प्रकार की जानकारी नहीं है।