खरसावां। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत रविवार को खरसावां जिला के बिटापुर पंचायत और चिल्कु पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता वाहन से मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने नये वर्ष 2024 के कैलेंडर और अन्य जागरूकता सामग्री का वितरण किया। मंत्री ने स्थल पर लगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी ली।
बिटापुर और चिलकु पंचायत में अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी। मंत्री ने अपने भाषण के दौरान उल्लेख किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा उद्देश्यों को प्राप्त करने में काफी मदद करेगी, जिससे देश वर्ष 2047 तक एक विकसित देश बन सके और उन्होंने स्थानीय निवासियों से इस अभियान को सफल करने के लिए संकल्प लेने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार राष्ट्र तेजी से प्रगति और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और वह दिन दूर नहीं जब सपने हकीकत बन जायेंगे।
मंत्री ने बिटापुर पंचायत एवं चिल्कु पंचायत में स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों की महिलाओं द्वारा लगाये गये स्टॉलों का दौरा किया। कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर का वितरण किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के अंतर्गत पूरे देश में मुख्यत: आम जनों के लिए स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला, आधार कार्ड अपडेट, पीएम स्वनिधि से संबंधित शिविर लगाया जा रहा है।