गिरिडीह। अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले रविवार को पूरा गिरिडीह शहर भगवान की भक्ति में लीन रहा। हिंदू संगठनों ने बड़ा चौक महावीर मंदिर से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली। सड़कों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शोभायात्रा में हाथों में भगवा ध्वज लिये हजारों श्रद्धालु चल रहे थे।
डीजे की धुन पर राम भक्तों ने नृत्य-संगीत का दौर चला। श्रीराम के जयघोष से वातावरण गूंजायमान रहा। भगवान श्रीराम की आकर्षक झांकी आकर्षण का केंद्र रही। ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवा जमकर झूमे। मंदार की थाप पर आदिवासियों का नृत्य अलग माहौल बना रहा था। एक वाहन में राम-लक्ष्मण के साथ माता सीता और हनुमान की मूर्ति थी, जिनका सोमवार को बड़ा चौक के सियाराम हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है।
शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह फूलों व आरती से स्वागत किया गया। यात्रा महावीर मंदिर से निकलकर मुस्लिम बाजार, काली बाड़ी चौक, टावर चौक होते हुए देर रात तक बड़ा चौक पहुंची। यात्रा की अगुवाई भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे व कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने किया। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। डीसी नमन प्रिय लकड़ा व पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे।