खूंटी। भाजपा विधायक कोचे मुंडा रविवार को रनिया प्रखंड के बलंकेल गांव में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सपत्निक शामिल हुए। मौके पर निकाली गई कलश यात्रा में भी शामिल हुए। कलश यात्रा नवनिर्मित मंदिर परिसर से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सिकरिया नाला पहुंची, जहां गंगा पूजन के बाद कलशों में जल भरा गया।
मौके भक्तों द्वारा किये जा रहे श्रराम के जयकारे सें पूरा वतावरण राममय हो गया। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि हम सौभग्यशाली हैं कि हमें इस ऐतिहासिक अवसर को ंदेखने का अवसर मिला है, अन्यथा इस पल कों देखने के लिए हमारी कितनी पीढ़िया गुजर गई। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को सभी सनातनी और सरना धर्मावलंबी अपने घरों में राम ज्योति जलायें और मंदिरों में भी दीपोत्सव मनायें। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष निखिल कंडुलना, सांसद प्रतिनिधि नारायण साहू सहित काफी संख्या में ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल हुए।