कोडरमा। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर डीडीसी ऋतुराज के मार्गदर्शन में जे जे काॅलेज में पोस्टल बैलेट संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वहीं उन्होंने सभी कर्मियों को पोस्टल बैलेट से वोट डालने के संबंध में जानकारी दी एवं बताया कि सभी अपना-अपना प्रपत्र 12 को सही तरीके से भर कर जमा कर दें। उसी के आधार पर उनको मतपत्र निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अंतिम प्रशिक्षण के दिन ही सभी कर्मी अपना मत का प्रयोग कर सकेंगे।
वहीं मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन पदाधिकारी एवम् पोलिं्लग पदाधिकारी को बताया कि जिनकी नियुक्ति, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कर ली गई है, उनको भी अपना मत प्रयोग करने का हक है। चूंकि चुनाव के तिथि के दिन वे सभी अलग-अलग बूथ पर ड्यूटी करेंगे, इसलिए अपने बूथ पर वो अपना वोट नही डाल सकेंगे। चुनाव आयोग ने चुनाव में लगाए जाने वाले सभी कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट देने का प्रावधान किया है।
प्रशिक्षण के क्रम में सभी प्रतिभागी से प्रपत्र 12 में पोस्टल बैलेट का आवेदन प्राप्त किया गया। प्रपत्र में सभी लोग अपना लोकसभा एवम् विधानसभा का नाम एवं नंबर दर्ज करेंगे। साथ ही उसमें अपना बूथ नंबर एवं वोटर लिस्ट का क्रमांक दर्ज करेंगे। आवेदन पर अपना हस्ताक्षर कर जमा करेंगे। इसी आवेदन के आधार पर सभी कर्मियों को मतपत्र जारी किया जायेगा।वहीं प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर सुदीप सहाय एवं अश्विनि तिवारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व अंतिम प्रशिक्षण के दिन ही प्रशिक्षण स्थल पर ही बूथ का निर्माण किया जायेगा। उसी बूथ पर प्रत्येक दिन प्रशिक्षण प्राप्त करने आये हुए मतदान कर्मी, पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना वोट दे सकेंगे। प्रशिक्षण के क्रम में मनोज चैरसिया, राजेश्वर पांडे, रामचंद्र ठाकुर, उमेश सिन्हा, रवि कांत रवि, उदय सिंह, दिलीप बर्णवाल, नरेश यादव, सत्यजीत हिमावण, विवेक रंजन, माधव कुमार, संजय सुमन ने उपस्थित सभी कर्मियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से उनके बूथ की संख्या एवम् वोटर लिस्ट का क्रमांक पता करने में सहयोग कर रहे थे।
वहीं प्रशिक्षण के क्रम में ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्विनि तिवारी, मनोज चैरसिया समेत अन्य ने सभी कर्मियों को वोट डालने की विधि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट के बूथ पर ग्रुप के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो कि 13 क फाॅर्म पर वोट देने वाले कर्मियों को उनके पहचान पत्र के आधार पर उनका सत्यापन करेंगे, तभी मतदाता वोट डालेंगे। सभी कर्मी मतपत्र के माध्यम से वोट करेंगे एवं उसे 13 ख लिफाफे में रखकर सील करेंगे। फाॅर्म 13 क एवं 13 ख छोटा सील लिफाफा को 13 ग लिफाफे में रखकर सील कर वोटर मत पेटी में डालेंगे। यह सभी लिफाफा स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखे जायेंगे एवं काॅउंटिंग के दिन इसकी गिनती सबसे पहले की जायेगी। वहीं वोटर को बताया गया कि अंतिम प्रशिक्षण के दिन सभी लोग अपना पहचान पत्र जरूर लेकर आयेंगे, तभी उनको वोट देने की अनुमति दी जायेगी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कोषांग के सहायक प्रेम कुमार आदि मौजूद थे।