सहरसा। लोकसभा चुनाव तृतीय चरण का मतदान होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। जिस कारण सभी राजनीतिक दल जमकर प्रचार कर रहे हैं।भीषण गर्मी एवं तेज धूप के बावजूद राजनीतिक तापमान भी ज़ोरों पर उफान है।इसी कड़ी में नवहट्टा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवहट्टा हाई स्कूल मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव के समर्थन में जमकर मतदान करने का आह्वान किया।
इस चुनावी सभा के मंच पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, एमएलसी विजय चौधरी,मध्य निषेष एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक रंजन झा,महिषी विधायक गुंजेश्वर साह भी मौजूद थे।लोकसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण के तहत 7 मई को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना सुनिश्चित है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री अपने कई मंत्रियों के साथ नवहट्टा हाई स्कूल पहुंच कर एनडीए समर्थित अपने प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव के समर्थन चुनावी सभा को संबोधित किया।साथ ही 7 मई को मतदान के दिन मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी दिनेशचंद्र यादव के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील किया।
उन्होंने मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।उन्होंने कहा मुस्लिम समुदाय के लिए कोई नही सोचता था। मदरसा में कोई पढ़ाई नही होती थी। हम लोगों ने मदरसा को सरकारी दर्जा देना का काम किया। उसमें मुस्लिम समाज के लोगों को रोजगार देने के लिए शिक्षक की बहाली किया।उन्हें भी सरकार की तरफ पेमेंट मिल रहा है।कब्रिस्तान की घेरा बन्दी करवाया।जरा आप सोचिए पहले बात-बात पर हिंदू मुस्लिम में कितना झगड़ा झंझट होता था। उस झगड़ा झंझट को खत्म करवाया सभी समुदाय के लोग अब शान्ति से रहने लगे हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने लालू यादव परिवार पर जमकर बरसते हुए कहा उन्हें सिर्फ अपनी बेटा बेटियों की ही चिंता है।वे अपने बेटा बेटियों को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।उन्हें बिहार और बिहार वासियों की कोई चिंता नही है।आगे उन्होंने लालू यादव पर तीखा हमला बोलते हुए कहा इतना कोई बच्चा पैदा करता है। बताइए नौ गो बाल बच्चा पैदा कर लिया और अब वे पारिवारिक उलझन में फस गए है।अब बेटा बेटी को आगे बढ़ा रहा है।हम लोग कोई परिवार के लोगों के लिए नही सोचते हैं। पूरा बिहार हमारा परिवार है और हम बिहार के लिए सोचते हैं।इस लिए आपसे सबसे निवेदन है उनके चक्कर मे न फसे 7 मई को मतदान के दिन दिनेशचंद्र यादव के पक्ष में वोट कर के हमे मजबूती प्रदान करे।