सहरसा। जिले के पुलिस की तत्परता के कारण 12 घंटे के भीतर लूट में शामिल दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल और मोबाइल बरामद किया गया है।इस बात की जानकारी साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी।
उन्होंने कहा कि रविवार को समय अपराहन करीब 13:40 बजे सोनवर्षाराज थानान्तर्गत एक बाईक सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा एसबीआई सीएसपी संचालक से एक लाख रूपये लूट लेने की घटना प्रतिवेदित हुई।इस संबंध में सोनवर्षाराज थाना मे प्राथमिकी दर्ज किया गया।घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई एवं घटना में शामिल अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई।
टीम में शामिल थानाध्यक्ष सोनवर्षाराज एवं अन्य पदाधिकारीयों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधकर्मियों को जिले के बसनही थाना क्षेत्र अन्तर्गत महुआ बाजार के समीप गैरेज के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसमें अनीश कुमार उर्फ आर्यन कुमार, पुत्र कन्नू उर्फ बच्चू यादव, नया टोला, जुराबगंज, वार्ड 1, तथा नैशु उर्फ नैतिक कुमार पिता रॉबिन यादव नया टोला जुराबगंज वार्ड -01 थाना-कोढा जिला-कटिहार का रहने वाला है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी नैशु उर्फ नैतिक कुमार पे रॉबिन यादव द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में यह स्वीकार किया गया कि इस घटना में अन्य दो अपराधकर्मी भी शामिल थे। जो भागने में सफल रहे, जिसकी गिरफ्तारी एवं लूटी हुई राशि की बरामदगी हेतु छापामारी की जा रही है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी नैशु उर्फ नैतिक कुमार एवं अनीश कुमार उर्फ आर्यन कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके उपर सोनवर्षाराज,काशनगर,बसनही थाना मे कई संगीन मामले दर्ज है।उन्होंने बताया कि इस छापेमारी टीम मे सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष पुनि जयशंकर कुमार,बसनही थानाध्यक्ष पुनि संतोष कुमार निराला,सोनवर्षाराज थाना के पुअनि विवेक कुमार,आकांक्षा कुमारी एवं सिपाही विकास कुमार शामिल रहे।