WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड के बेरहवा जंगल में एक बार फिर हाथियों का झुण्ड पंहुच चुका है। जिससे जंगल के सटे गांवो के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार की दोपहर जब कुछ ग्रामीण बाईक से पपलो की ओर जा रहे थे तो ग्रामीण सड़क पर हाथी को चहल कदमी करते हुए देखा।
ज्ञात हो कि हर साल हाथियों का झुण्ड बेरहवा जंगल पंहुच कर अपना बसेरा बनाता है और जंगल से सटे पपलो, अम्बाडीह, खंडराडीह, महुआटांड, तेलियामारन, नादकरी, जामू, डुमरडीहा, खेरोन दशारो समेत अन्य गांवो में लगे फसलों को नष्ट करते हुए जमकर उत्पात मचाता है। जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।